Bihar Board Class 12th exam tips:जरूर जाने कुछ खास बातें जो आपके रिजल्ट को और भी बेहतर बना देगा

Bihar Board class 12th intermediate exam tips. how to prepare for class 12th board exam to get good score.

List of contents

1.अब बचे हुए समय में क्या और कैसे तैयारी करें

2.इस समय स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना काफी जरूरी

3.Exam में उत्तर पुस्तिका में उत्तर कैसे लिखे कि मार्क्स बिल्कुल भी ना कटे

बिहार बोर्ड क्लास 12th इंटरमीडिएट का एग्जाम 1 फरवरी से है। अब बस कुछ दिन एग्जाम शुरू होने में रह गये है।

ऐसे में छात्रों को इस समय कुछ छोटी-छोटी प्लानिंग एवं टिप्स का ध्यान में रखकर एग्जाम में काफी अच्छा स्कोर कर सकते हैं ।तो आइए जानते हैं एग्जाम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को

बचे हुए समय में क्या और कैसे तैयारी करें

अभी एग्जाम में कुछ ही दिन बचे हुए हैं। ऐसे में छात्र इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में रहते हैं कि अभी क्या पढ़े, क्या ना पढ़े, कैसे पढ़े। छात्र इन कुछ टिप्स एवं प्लानिंग को अपनाकर अपनी तैयारी को और भी अच्छा कर सकते हैं।

1.NCERT पे पूरा फोकस करे- अभी छात्र बस एनसीईआरटी की बुक से पढ़ाई करें या रिवीजन करें ।कोई और भी रेफरेंस बुक आपने पहले पढ़ा है तो पहले NCERT को revise कर ले फिर उस बुक से पढ़ें।

लेकिन अभी एनसीईआरटी को जितना revise कर सकते करें क्योंकि बोर्ड एग्जाम के लिए एनसीईआरटी बुक पर्याप्त है।

2.अभी कुछ भी नया पढ़ने से बचे – अभी कोशिश करे की कुुुछ भी नया ना पढें । पहले जितना पढें हैंं उसको बार बार रिविजन करे।

3.रिवीजन बार-बार करें -आपने अब तक जो भी सिलेबस पढ़ा है और नोट्स बनाया उसको बार-बार एवम नियमित revise करे।

4.MCQs को भी ध्यान में रखकर करे तैयारी- अब Bihar Board class 12th exam में MCQs का भी बराबर वेटेज है। तो छात्रों को MCQs का भी खासा ध्यान रखकर तैयारी करना चाहिए।

MCQs मेंं अच्छे अंक लाने के लिए छात्रों को प्रत्येक टॉपिक के यूनिट्स, फार्मूला एवं बेसिक कॉन्सेप्ट्स का ध्यान रखना होगा।

कुछ छात्र MCQs के लिए मार्केट से बुक लाते हैं और उसे रटने लगते हैं ।जबकि उससे कम मेहनत में अगर वह प्रत्येक टॉपिक के बेसिक कॉन्सेप्ट्स, यूनिट्स एवं फार्मूला को अच्छे से पढ़ ले तो वो MCQ section में काफी अच्छा स्कोर कर सकते है।

5.तनाव ज्यादा ना ले- यह छात्रों में स्वाभाविक गुण होता है कि एग्जाम के समय वह थोड़ा बहुत तनाव में आ जाते हैं। इससे बचने की कोशिश करें।

अगर आपकी तैयारी अच्छी रहेगी तो तनाव अपने आप कम होता जाएगा। पॉजिटिव एटीट्यूड एवं प्रॉपर प्लानिंग से पढ़ते जाए और एग्जाम के बारे में बस इतना सोचे कि मुझे अभी पढ़ना चाहिए मैं पढ़ रहा हूं बाकी सब भी सही रहेगा।

जाने-सलमान खान ने इस मूवी को बताया wanted मूवी का बाप

6.लास्ट 10 ईयर प्रीवियस ईयर पेपर को अच्छे से तैयार कर ले -अगर आपने लास्ट 10 ईयर के प्रीवियस ईयर पेपर अच्छे से तैयार कर लिए तो आपने 60% मार्क्स की समझो तैयारी कर ली। अक्सर देखा जाता है कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम में प्रीवियस ईयर के कुछ डायरेक्ट क्वेश्चन पूछे जाते हैं।

कई बार ऐसा भी हुआ है कि इंग्लिश 50 मार्क्स वाले एग्जाम में पूरा का पूरा पेपर कुछ प्रश्न को छोड़कर किसी पिछले साल के इंग्लिश 50मार्क्स से दे दिया गया हो ।इसीलिए लास्ट 10 ईयर के पेपर को जरूर तैयार कर ले।

7.Time management एवं sample paper -एग्जाम में जाने से पहले हर विषय के कम से कम 3 से 5 सैंपल पेपर जरूर सॉल्व कर ले। सैंपल पेपर टाइम लिमिट के अंदर ही सॉल्व करें। इससे आपको टाइम मैनेजमेंट एग्जाम में समय से पहले सारे क्वेश्चन का उत्तर देने में मदद मिलेगा।

मॉडल पेपर download करने के लिए यहां क्लिक करे।

स्वास्थ्य का भी अच्छे से रखें ध्यान

हम सभी जानते हैं कि “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।” इस समय छात्रों को अपने सेहत का भी अच्छे से ध्यान रखना चाहिए।

अगर कोई छात्र अपनी लापरवाही के कारण अपनी तबीयत खराब कर लेता है और उसके तीन से चार दिन बर्बाद हो जाते हैं तो उसे तैयारी में बहुत ही नुकसान होगा।इसीलिए अभी स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

समोसा, चाट, बर्गर, चाऊमीन, पिज़्ज़ा आदी जंक फूड को एग्जाम तक ना खाएं।

हरी पत्तेदार सब्जियां, फल एवं घर का खाना खाए ।

प्रतिदिन शाम को कम से कम 1 घंटे जरूर कुछ फिजिकल एक्टिविटी करें जैसे कि अपना मनपसंद खेल खेल ले या कुछ देर टहल ले। इससे तनाव कम करने में भी मदद मिलेगा।

ये भी पढ़े –लहसुन कितना लाभकारी है आपके लिए।

एग्जाम में उत्तर पुस्तिका में उत्तर कैसे लिखे कि मार्क्स बिल्कुल भी ना कटे

हम कई बार ऐसा सुनते हैं कि कोई छात्र एग्जाम देकर आते हैं एवं वह बोलते हैं कि उनका एग्जाम बहुत अच्छा गया है। लेकिन मार्क्स उसके इतने अच्छे नहीं आते हैं क्यों??

क्योंकि वो एग्जाम में आते प्रश्नों के उत्तर को अच्छी तरह से नहीं लिख पाते हैं। एक प्रॉपर तरीके से नहीं लिख पाते हैं ।

बोर्ड एग्जाम subjective एग्जाम है एवं आप इसमें कैसे अपने उत्तर को लिखते हैं उस पर भी आपके मार्क्स डिपेंड करते हैं।

कुछ जरूरी टिप्स जिसको एग्जाम में अपनाकर छात्र जरूर अपने मार्क्स को मैक्सिमाइज कर सकते हैं।

1.अपने उत्तर में important शब्दो को अंडरलाइन जरूर करें-

एक उदाहरण से समझते हैं कि कैसे इंपॉर्टेंट शब्दो/लाइन को अंडरलाइन करना है ।जैसे कि आपका प्रश्न है “ट्रांसफार्मर क्या है एवं यह किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?”

उत्तर लिखने का तरीका ऊपर दिए गए इमेज की तरह हो हो तो एग्जामिनर की नजर से आपके उत्तर की इंपॉर्टेंट शब्द या लाइन नहीं छूटेगा एवं उन्हें मूल्यांकन करने में आसानी होगी और आपके मार्क्स कटने की संभावना बिल्कुल कम हो जाएगी।

2.शुरूआत उन प्रश्नों के उत्तर से करें जो आपको अच्छे से आते हो – छात्र उन प्रश्नों का उत्तर सबसे शुरू में लिखेंगे जिसका उत्तर उन्हें बहुत अच्छे से आता हो।अगर शुरुआत में अच्छे तरीके से proper way में लिखेंगे तो examiner के सामने first impression अच्छा बनेगा जो आगे के प्रश्नोंं के मूल्यांकन में आपको फायदा पहुंचाएगा।

3.अंतर(difference)वाले प्रश्नों का उत्तर टेबुलर फॉर्म में लिखना ज्यादा सही रहेगा- अगर हम पैराग्राफ में अंतर वाले प्रश्नों का उत्तर लिखते हैं तो कई बार टू द प्वाइंट उत्तर नहीं बन पाता इसीलिए टेबुलर फॉर्म में ऐसे सवालों का उत्तर देने ज्यादा सही रहता है ।

Tabular फॉर्म में एग्जामिनर के लिए मूल्यांकन करना आसान हो जाता है । उत्तर भी एक प्रॉपर तरीके से टू द प्वाइंट रहता है।

4.गणित में स्टेप्स का ध्यान रखें -मैथ के सवालों के उत्तर देते समय स्टेप्स को स्कीप ना करें ।हर एक स्टेप्स को अच्छे से लिखिए एवं कोई भी फार्मूला यूज़ कर रहे हो सवालों को सॉल्व करते वक्त तो उसे भी साइड में जरूर लिख दें।

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसका एकमात्र कुंजी कड़ी मेहनत है लेकिन कड़ी मेहनत के साथ कुछ छोटी-छोटी प्लान एवं टिप्स आपके रिजल्ट को और भी बेहतर बना सकते हैं। यह हमने इस ब्लॉग में जाना ।

इस बार Bihar Board class 12th इंटरमीडिएट एग्जाम देने जा रहे छात्रों को -” ALL THE BEST”.

अगर आपका भी कोई friend इस बार 12th का एग्जाम देने वाला है और आपको लगता है कि इस पोस्ट से उसे कुछ फायदा होगा तो उसे ये पोस्ट जरूर share करे।

3 thoughts on “Bihar Board Class 12th exam tips:जरूर जाने कुछ खास बातें जो आपके रिजल्ट को और भी बेहतर बना देगा

  1. कम से कम प्रीवियस ईयर पेपर को अच्छे से तैयार कर लो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *