मुरलीगंज। मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर बेलदौर नहर के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया गया कि दो बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ जितेंद्र कुमार जितेश ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों को काफी चोटें आई है। एक व्यक्ति का सर फट गया है प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्ति कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड चार निवासी सुनील कुमार झा (40) ने बताया कि सहरसा से अपने गांव सुखासन आ रहा था। इसी दौरान बेलदौर नहर के समीप मुरलीगंज से मधेपुरा के तरफ जा रहे एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर गिरने के कारण सुनील झा का सर फट गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरा जख्मी बाइक चालक की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड 13 निवासी कौशल कुमार (20) के रूप में हुई है। अस्पताल में घटना की सूचना मिलने के बाद आए स्वजन ने बताया कि कौशल अपने ससुराल शकरपुरा बेतौना जा रहा था। रास्ता में हीं दुर्घटना में यह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी चालक को अस्पताल लाया गया है। बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।






