मुरलीगंज (मधेपुरा): गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज पुलिस ने नपं क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 2 से 7.5 लीटर विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए दोनों व्यक्तियों के पास से इंपीरियल ब्लू ब्रांड के 750 एमएल का 10 पीस शराब बरामद किया गया। है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को शुक्रवार के संध्या सूचना मिली कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में पांडव कुमार के घर पर शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है। इसके सत्यापन के लिए जब पुलिस वार्ड 2 में पांडव कुमार के घर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग झोला में से शराब निकालकर बाइक की डिक्की में भर रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने घेर कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ाए व्यक्ति मुरलीगंज वार्ड दो निवासी पांडव कुमार तथा मो. कासिम के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया गया है।






