BR Oxford Public School के बच्चों ने CBSE दसवीं की परीक्षा में पाई शत प्रतिशत सफलता

मुरलीगंज। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं शहर के काशीपुर स्थित बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के छात्र रंजीत कुमार ने सीबीएसई दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 450 (90%) अंक प्राप्त किया है। इसी तरह ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के 5 बच्चों ने 85 से 90 प्रतिशत अंक अर्जित किए। 2 बच्चों ने 80 से 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जबकि 15 बच्चों ने 75 से 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर अपने माता पिता व विद्यालय को गौरवान्वित किया है। वहीं 9 बच्चों ने 60 से 70 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया है। स्कूल के निदेशक डॉ मानव सिंह ने बताया कि बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। इसका कारण यह है कि विद्यालय हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोड़ देता है। इसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पूरी मेहनत एवं लग्न से काम करते है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय का लगातार कई वर्षों से शत प्रतिशत रिजल्ट आता रहा है। अभिभावक जिस आशा और उम्मीद से हमारे स्कूल में बच्चों का एडमिशन करवाते हैं। हम पूरे विद्यालय परिवार उनके भरोसे पर खड़े उतरने का भरपूर कोशिश करते हैं। वहीं उन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में सफल सभी बच्चों के भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्र-छात्राओं की सफलता से शिक्षकों, परिजनों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर छायी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *