चिल्ड्रन फ्यूचर एकेडमी के छात्र दीपांशु सिंह का नवोदय विद्यालय में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

रिप्पू वर्मा (मुरलीगंज): शहर के कार्तिक चौक स्थित चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी के छात्र दीपांशु सिंह का जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में चयन होने पर विद्यालय सहित क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। दीपांशु नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 निवासी कैलाश सिंह एवं नीतू सिंह के पुत्र हैं।गुरुवार को छात्र के घर पहुंचकर विद्यालय के निदेशक रंजीत सिंह ने दीपांशु को डायरी, शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर को विद्यालय और शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि दीपांशु की सफलता उसकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। एक शिक्षक के नाते मुझे उससे कहीं अधिक खुशी हो रही है। मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।उन्होंने बताया कि इस वर्ष उनके विद्यालय से तीन छात्रों ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा दी थी, जिसमें दो छात्रों का चयन हुआ है। सीमित संसाधनों के बावजूद पिछले दस वर्षों से चिल्ड्रन फ्यूचर एकेडमी नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवा रही है और हर वर्ष सफलता प्राप्त कर रही है।वहीं छात्र दीपांशु ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के निदेशक एवं समस्त शिक्षकों को देते हुए कहा कि उन्हीं की मेहनत और मार्गदर्शन के कारण यह सफलता संभव हो सकी। आगे चलकर वह बैंक मैनेजर बनने का सपना रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *