मुरलीगंज मे आयोजित हुई पंसस की बैठक, विभिन्न मुद्दे पर चलती रही बहस

मुरलीगंज (मधेपुरा) : प्रखंड परिसर के सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मो अब्दुल जब्बार की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कई अधिकारियों की उपस्थिति नहीं रहने के कारण कुछ देर तक सदन गरमाया रहा। सदन में सदस्यों के सभी सवालों पर उपस्थित पदाधिकारी और कर्मी ने बिन्दुवार जवाब देकर संतुष्ट किया। इससे पहले प्रमुख अब्दुल जब्बार ने सदस्य और पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए एनओसी नहीं देने संबंधित समस्या की बात रखी गई जिसपर बीडीओ ने सदस्यों से लेटर पेड पर संबंधित योजनाओ की जानकारी देने की बात कही। साथ ही राशन कार्ड बनाने व सुधार करने में विभिन्न पंचायत से आ रही शिकायत पर संबंधित कर्मी को ससमय कार्य निष्पादित करने हेतु कहा गया। साथ ही बीपीडीपी वित्त वर्ष 2025-26 के योजना एवं बजट पर चर्चा हुआ। इस दौरान सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली, राशन कार्ड, योजनाओ की लंबित भुगतान कराने, विभिन्न पेंशन बंद होने पर ध्यानाकर्षण कराया। डब्लूपीओ निर्माण, पंचायतों के सभी समस्याओ पर बिन्दुवार चर्चा किया गया। कृषि विभाग के योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कृषि पदाधिकारी ने बिस्कोमान को मुरलीगंज जानकीनगर सीमा पर गौशाला चौक से हटाकर प्रखंड के मध्य में खोलने का प्रस्ताव दिया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा कुमारी, बीएओ राजेश कुमार चौधरी, मुखिया जीतेन्द्र कुमार उर्फ टुनटुन साह, दयानंद कुमार यादव, आशुतोष कुमार, विकास पासवान, पंसस मनोज कुमार सिंह, शशिभूषण कुमार, उपेंद्र मालाकार, रूबी देवी, रूबी कुमारी, मो. मोइन उद्दीन, रेणु देवी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *