रिप्पू वर्मा, मुरलीगंज/मधेपुरा: मुरलीगंज में शोभायात्रा निकालने पर आयोजन कमेटी के सदस्यों ने सहमति जता दी है। यह तब हुआ जब डीआईजी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुरलीगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित कर शोभायात्रा निकालने की पहल की। शनिवार के देर शाम कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीओ संतोष कुमार सहित बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, बीजेपी एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस दौरान डीआईजी ने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान एसपी ने जो भी नसीहत दिया वो एक गार्जियन के स्वरूप दिया। उन्होंने जो कुछ भी कहा उसको आपलोग भूल जाइए, मधेपुरा एसपी के तरफ से मैं अपलोगों से अनुरोध कर रहा हूं। सारी बातों को भूलते हुए एक स्वच्छ वातावरण में आपलोग रामनवमी मनाइए। डीआईजी ने आश्वस्त किया और कहा कि शोभा यात्रा में प्रशासन की ओर से पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में शोभायात्रा निकालने की अपील की।
वहीं मुरलीगंज थाना परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, श्री राम सेना सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता ने डीआईजी मनोज कुमार की बातों पर भरोसा जताते हुए पुनः रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा निकालने पर सहमति जताते हुए खुशी जाहिर की एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीआईजी का धन्यवाद किया।
बता दें कि बीते दिनों मधेपुरा प्रशासन के द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान रामनवमी शोभा यात्रा से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का आरोप लगा मुरलीगंज में तनावपूर्ण माहौल चल रहा था। जिसके बाद रामनवमी शोभा यात्रा से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू धर्म के कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठक कर यह निर्णय लिया कि रामनवमी शोभायात्रा को स्थगित कर दिया जाएगा और इसको लेकर मुरलीगंज थाने में एक लिखित आवेदन भी दिया गया था। जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए कोसी रेंज के डीआईजी मनोज कुमार लगातार शोभा यात्रा से जुड़े कार्यकर्ताओं से संपर्क में बने रहे।
कोट:
डीआईजी के अध्यक्षता में हुई शांति समिति के बैठक में आयोजन कमेटी के सदस्यों ने 7 अप्रैल को जुलूस निकालने की सहमति जताई है। जुलूस में प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा।
प्रवेंद्र भारती, एएसपी मधेपुरा






