मुरलीगंज। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 5 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के छेका टोला वार्ड संख्या 06 निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक के पास से 10 पीस स्मार्टफोन, 6 पीस कीपैड मोबाइल, एक डिजिटल तराजू, कुल 21,400 नगद बरामद किए गए। बरामद डिजिटल तराजू के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था। पुलिस ने जब्त सभी सामान को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






