छठ घाट बनाने के दौरान 6 वर्षीय बालक की पोखर में डूबने से मौत, गांव में मातम का माहौल

मुरलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के जोरगामा पंचायत में छठ घाट बनाने के दौरान एक मासूम की पोखर में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी और छठ की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक की पहचान जोरगामा वार्ड संख्या 9 निवासी वीरेन साह के 6 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। बताया गया कि सोनू अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वार्ड 9 स्थित महादलित बस्ती के पास पोखर पर छठ घाट तैयार करने गया था। घाट लगभग तैयार हो चुका था, इसी दौरान सोनू पानी भरने के लिए पोखर के भीतर चला गया। पोखर में पानी अधिक गहरा होने के कारण वह अचानक डूबने लगा। कुछ देर बाद जब आसपास के लोगों ने बच्चे को नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की गई। काफी मशक्कत के बाद सोनू को पोखर से बाहर निकाला गया और तत्काल मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां उपस्थित चिकित्सक ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छठ पर्व के उत्साह के बीच इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाए बिना शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना था कि छठी मैया के घाट बनाने के दौरान यह हादसा हो जाना बेहद दुखद है, भगवान से ऐसी पीड़ा किसी को न मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *